
Chatra : जिले की सिमरिया थाना की पुलिस ने मंझली टांड़ से एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्रेमी जोड़े में युवक अभिषेक उरांव कोरी गांव का रहने वाला है. जबकि नाबालिग युवती बिहार के अंडारी गांव की रहने वाली है. उक्त प्रेमी युगल को बिहार पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी. प्रेमी जोड़े को पकड़ने के लिए बिहार की पुलिस टीम बीते दो दिनों से दलबल के साथ सिमरिया थाना आई हुई थी. सिमरिया पुलिस ने अंतत: आज दोनों को गिरफ्तार कर बिहार पुलिस को सौंप दिया. थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि दोनों का संबंध मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिये हुआ था. युवती खुद अपने घर से भागकर प्रेमी के पास चली आई है. इसके पूर्व भी युवती ने इस प्रकार की हरकत की थी. बिहार पुलिस दोनों को अपने कब्जे में लेकर वापस लौट गई.
इसे भी पढ़ें: Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : आज परिजनों से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

