
Chatra : हंटरगंज थाना क्षेत्र के काशीकेवाल एवं ढेबो गांव के सीमाना पर स्थित औरवाटाड़ में खलिहान में रखा पांच 500 बोझा धान में आग लग जाने से पूरा धान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. इस संबंध में काशीकेवाल गांव निवासी श्रवण यादव एवं ढेबो गांव निवासी गोपाल साव ने थाना में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की गयी है.
Slide content
Slide content
पीड़ितों के अनुसार बताया गया कि दौनी को लेकर खलिहान में धान का बोझा रखा गया था. अज्ञात लोगों के द्वारा रविवार की रात आग लगा दी गई. जिससे 500 बोझा धान जलकर राख हो गया.