
Chatra : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, चतरा अंजली यादव की अध्यक्षता में मतदान से संबंधित ब्रिफिंग सत्र मल्टी पर्पस हॉल चतरा कॉलेज में किया गया.
ब्रिफिंग सत्र के प्रथम चरण में चतरा, प्रतापपुर एवं कुन्दा प्रखंड के सभी सेक्टर के दण्डाधिकारी/ सेक्टर पुलिस पदाधिकारी समेत कई सभी जिम्मेदार लोगों को आवश्यक निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें:भाजपा के सबसे बेशर्म नेता हैं रघुवर, शीर्ष नेतृत्व करे झारखंड से बाहरः झामुमो

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन करते हुए ससमय चुनाव प्रारंभ कराने से लेकर मतदान के दौरान विधि व्यवस्था से जुड़ी बतों को बताया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त, उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता, पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा, अविनाश कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, सभी सेक्टर दण्डाधिकारी/ सेक्टर पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:चुनाव आयोग ने की घोषणा- झारखंड में 10 जून को राज्यसभा चुनाव