
Chatra : जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने नवरतनपुर में टेंट हाउस के गोदाम में आग लगा दी. जिससे टेंट हाउस में रखे सामान जलकर राख हो गये. आग लगने बाद ग्रामिणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
टेंट हाउस संचालक शहादत अंसारी ने आग लगाने का संदेह किसी पर जाहीर नहीं किया है. आग में 8 लाख के सामान जलकर राख हो गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : IRCTC करायेगा प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 17 को धनबाद से चलेगी स्पेशल ट्रेन