
Chatra : अग्नीपथ स्कीम के विरोध में बुलाए गए भारत बंद को लेकर झारखंड में व्यापक असर है. झारखंड में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश के बाद सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय को बंद कर दिया गया. जिसके तहत चतरा में भी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय बंद रहे. लेकिन कई विद्यालय के विद्यार्थी को समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण विद्यार्थी स्कूल पहुंच गए. जिन्हें वापस लौटना पड़ा. कई अविभावक भी अपने बच्चों को लेकर विद्यालय पहुंचे. विद्यालय बंद होने की जानकारी नहीं होने से वे काफी परेशान रहें.
इसे भी पढ़ें: Agnipath Protest: पूर्व मध्य रेलवे का बड़ा फैसला, 350 ट्रेनें आज रहेंगी रद्द