
Chatra: सदर थाना पुलिस ने अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान सदर थाना पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए करीब 15 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. यह अभियान सदर थाना क्षेत्र के खुटेर व ललकीमाटी वन क्षेत्र में चलाया गया. इस अभियान में करीब तीन दर्जन जवानों के साथ तीन ट्रैक्टर भी लगाए गए थे. जवानों ने जहां फसल को लाठियों और खेत को जोतकर नष्ट फसल को नष्ट कर दिया. अभियान का नेतृत्व सदर थाना प्रभारी लव कुमार एवं दक्षिणी वन प्रमंडल के फोरेस्टर विभाग के अधिकारी पवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप किया.
इसे भी पढ़ें- नेशनल गर्ल चाइल्ड डे : एक दिन के लिए उत्तराखंड की CM बनेंगी सृष्टि गोस्वामी, विभागों की करेंगी समीक्षा