
- बाजार से आलू खरीदकर लौट रहा था विजय तुरी
Chatra: लावालौंग प्रखंड के नावाडीह गांव निवासी बिजय तूरी के ऊपर अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त गोलीबारी की जब वह बाजार से लौट रहा था.
Slide content
Slide content
थाना प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा ने बताया कि बिजय लावालौंग बाजार से एक बोरी में आलू खरीद कर मोटरसाइकिल से अपने घर सिलदाग लौट रहा था. इसी बीच हाहे गांव से थोड़ी ही दूर जंगल में घात लगाकर बैठे हुए अज्ञात अपराधियों ने उस पर गोलीबारी कर दी.
घटना में विजय तुरी बाल-बाल बच गया. हालांकि विजय की कमर के ऊपर गोली छूकर निकल गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि विजय के ऊपर हमला करने वालों का कोई सुराग नहीं मिला है. छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – कस्टमर सैटिस्फैक्शन के मामले में रांची एयरपोर्ट देश में नबंर वन