
Chatra : जिले के गिद्धौर प्रखंड के दुवारी पंचायत के इंद्रा में गुरुवार के सुबह ग्यारह हजार बिजली की तार के चपेट में आने से दो गाय की मौत हो गयी. वहीं घटना में दो बैल घायल हो गए. दोनों मवेशी गांव के गाजी यादव के हैं.

जानकारी के अनुसार गाजी यादव अपने गाय-बैल को लेकर चराने के लिए निकला था. मवेशी जहां चर रहे थे उसके ऊपर से ग्यारह हजार का तार गुजरा था. अचानक तार टूट कर मवेशियों के ऊपर गिर गया.

जिससे वहां आस-पास अफरा-तफरी मच गयी. ग्यारह हजार के टूटे तार की चपेट में आने से दो गाय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
इसे भी पढ़ें :हटाये गये TVNL के MD अरविंद कुमार सिन्हा, अनिल कुमार शर्मा को मिला प्रभार