
Chatra : स्थानीय कोर्ट परिसर के सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष रीता मिश्रा ने की. इसका उद्घाटन अथितियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान तीन बेंचों के माध्यम से वादों का निष्पादन किया गया. पहली बेंच में न्यायिक पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय एवं सदस्य जयकरण सिंह, अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिन्हा, रिमांड अधिवक्ता, दूसरी बेंच में न्यायिक पदाधिकारी संजीव कुमार वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सदस्य मो. जमाल अहमद, रिटेनर अधिवक्ता, राजकुमार सिंह व अधिवक्ता एवं तीसरी बेंच में न्यायिक पदाधिकारी रविशंकर पांडेय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रामाशीष पाठक एवं रिमांड अधिवक्ता शामिल थे. इस दरम्यान तीन बेंचों के माध्यम से कुल 167 वादों का निष्पादन किया गया.
इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों नाराज हुए धनबाद डीआरएम?
इसमें अपराध के 17 मामले, वन विभाग के 21 मामलों में 2,20,650 रुपये, पारिवारिक वाद के एक मामले में 3,00,000 रुपये, उत्पाद विभाग के छह मामलों में 12,550 रुपये, बिजली विभाग के छह मामलों में 36,000 रुपये, टेलीफोन विभाग के तीन मामलों में 4,885 रुपये एवं बैंक के 112 मामलों में 24,66,431 रुपये की वसूली की गयी. साथ ही क्लेम केस के एक एवं अन्य मामलों में दावाकर्ता को दो हजार रुपये का चेक दिया गया. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.