
Ranchi: झारखंड के 18वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर बननेवाले टेंट की शर्तों में दूसरी बार बदलाव कर दिया गया है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची की कार्यालय से पुन: अल्पकालीन निविदा (पीआर-194770) आमंत्रित की गयी है. जिला प्रशासन की तरफ से 2.5 करोड़ रुपये की लागत से टेंट का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें पूर्व की अहर्ता के नियमों में भारी बदलाव किया गया है. निविदा दाता कंपनियों से इस बार 75 लाख रुपये से एक करोड़ तक का सरकारी काम करने का अनुभव मांगा गया है. पहले की निविदा में कोई भी सरकारी काम जिसका मूल्य 2.5 करोड़ से अधिक का हो, साथ ही सरकारी काम-काज का पांच वर्षों का अनुभव भी मांगा गया था. इतना ही नहीं कंपनियों का टर्न ओवर भी आठ करोड़ रुपये से घटा कर पांच करोड़ रुपये कर दिया गया है. यानी पिछले तीन सालों तक कंपनी का टर्न ओवर पांच-पांच करोड़ या इससे अधिक होनी चाहिए. आवेदन देनेवालों से जीएसटी नंबर, कंपनी का निबंधन और अन्य दस्तावेज भी मांगी गयी है. इसमें कंपनियों की तकनीकी विशेषज्ञता और वित्तीय आवेदन भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें – ईसाई से ज्यादा हिंदू धर्म में हुआ है आदिवासियों का धर्मांतरण
मोरहाबादी में आयोजित होगा स्थापना दिवस समारोह


राजधानी के मोरहाबादी ग्राउंड में स्थापना दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर ही मुख्य मंच, जर्मन हैंगर, दो हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था, साज-सज्जा, मुख्य मंच, जर्मन हैंगर में बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने और अन्य कार्य सरकार टेंट निर्माता कंपनी से करायेगी. शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इसी मंच पर आयोजित किया जायेगा.




इसे भी पढ़ें – सखी सहेली समूह कर रहा ग्रामीण महिलाओं को जागरूक