
Ranchi: चमोली में ग्लेशियर फटने से मची तबाही के 48 घंटे बाद भी झारखंड के लापता पंद्रह लोगों का सुराग नहीं मिल पाया है.लापता लोगों में नौ लोहरदगा के किस्को के व छह रामगढ़ के गोला के हैं. सभी मजदूरी के लिए उत्तराखंड गये थे. बताया जा रहा है कि सभी तपोवन स्थित रैणी गांव में एनटीपीसी के डैम निर्माण कार्य में लगे थे. इन सभी के परिजन हलकान हैं. इधर, झारखंड सरकार ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भरोसा दिलाया है कि सरकार हर संभव मदद करेगी.
बताया जा रहा है कि लोहरदगा के लापता नौ लोग जिले के बेटहठ गांव के चोटांगी व महुरांग टोली के रहने वाले हैं. इनके परिजनों का कहना है ग्लेशियर टूटने से तबाही मचने की सूचना मिलने के बाद से ही ये चिंतित हैं. उनलोगों से फोन पर संपर्क नहीं हो रहा है. फोन स्वीच ऑफ बताया जा रहा है, इससे इनलोगों की परेशानी और बढ़ी हुई है.
इसे भी पढ़ेंःलाल किला हिंसा का आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू गिरफ्तार
गोला के लापता लोगों में तीन चोकाद, दो संग्रामपुर व एक सरलाखुर्द गांव के हैं. सभी बिहार के एक ठकेदार के माध्यम से वहां काम के लिये गये थे. यहां के लोगों से भी संपर्क नहीं हो रहा है. इनके परिजन भी परेशान हैं. दोनों जगहों पर परिजनों ने प्रशासन से मदद की अपील की है.
लोहरदगा के उपायुक्त ने भी कहा है कि नौ लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. आयुक्त व आपदा विभाग को सूचित कर दिया गया है. चमोली प्रशासन से भी संपर्क किया जा रहा है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भरोसा दिलाया है कि चमोली हादसे में फंसे झारखंड वाली घबरायें नहीं. लापता लोगों के परिजन हेल्पलाइन नंबर पर सरकार से संपर्क कर सकते हैं. सरकार हर संभव मदद करेगी.
झारखंड सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर
0651-2490055, 0651-2490058, 0651- 2490083, 0651-2490052, 0651-2490037, 0651-2490125.
व्हाट्स एप नंबर 947013291, 9431336427, 9431336398, 9431336472, 9431336432 पर संपर्क किया जा सकता है. किसी को भी किसी प्रकार की सूचना मिलती है या वह कोई जानकारी हासिल करना चाहता है तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है.
इसे भी पढ़ेंःBihar में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ देर में, शाहनवाज व श्रेयसी सिंह का मंत्री बनना तय