
Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नामोंपाड़ा स्थित आजसू कार्यालय में जन संग्रह धन संग्रह अभियान का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यकारी अध्यक्ष सह बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनीभूषण महतो शामिल हुए. इस दौरान पहले दिन के सदस्यता अभियान में भातकुंडा, बीरदोह, चालूनिया, कुचियासोली, मटियाबांधी, कालापाथर और सिमदी पंचायत के प्रखंड कमेटी ने आजसू की सदस्यता ग्रहण किया.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यकारी अध्यक्ष सह बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनीभूषण महतो ने कहा की जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान का उद्देश्य पार्टी की आर्थिक शक्ति और जनशक्ति को मजबूत करना है. आजसू पार्टी का जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान प्रखंड कमेटी द्वारा सभी पंचायतों में युद्ध स्तर से चलाया जाएगा.
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार समूचे प्रदेश में 7 फरवरी से 31 मार्च तक जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के माध्यम से पार्टी में सदस्यों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सक्रियता सुनिश्चित करनी है पार्टी को मजबूत बनाना है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेन्दु महतो, सचिव शांतनु बेरा, दीपक मर्दिना, निपेन महतो, प्रद्युत महतो, विक्रम महतो, दीपक सिंह एवं अन्य सभी कार्यकर्ता शामिल थे.


पटमदा : गोपालपुर गांव में नेत्र जांच शिविर आयोजित, 30 मरीजों का होगा ऑपरेशन

