
Jamshedpur : भारत सरकार के उपक्रम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से सिटीजंस फाउंडेशन के द्वारा चाकुलिया प्रखंड के सुनसुनिया गांव में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी द्वारा अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दीप – प्रज्जवलित कर हुई. इस दौरान शिविर में 9 डॉक्टरों की टीम द्वारा 60 गांवों के 520 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई.
इस शिविर में मरीजों को नेत्र रोग, दंत रोग, नाक- कान, शिशु रोग, फेफड़े से संबंधित रोग तथा सामान्य मेडिसिन से जुड़े बीमारियों की जांच तथा चिकित्सीय सलाह दी गई. इसके अलावा यहां ईसीजी, एक्स – रे, विभिन्न रोगों के लिए रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की भी व्यवस्था थी. गरीबों की परेशानी को देखते हुए शिविर में जरूरतमंदों के बीच, डॉक्टरों द्वारा अनुशंसित 1.5 लाख रुपये की दवाएं भी बांटी गईं. इस शिविर में कई अनुभवी चिकित्सकों में फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ टी के मोहंती, जेनरल मेडिसिन के डॉ ओ पी आनंद, प्रसिद्ध सर्जन डॉ एस एस सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना गिरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर नाथ उपस्थित थे.
इसके अलावा नेत्र रोग के लिए संजीव नेत्रालय की पूरी टीम उपलब्ध थी. इस अवसर पर संबोधिक करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बहुत आवश्यकता है. इन शिविरों द्वारा कोरोना काल में संकट झेल रहे जमशेदपुर तथा आसपास के लोगों को वरीय चिकित्सकों द्वारा उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है. राइट्स लिमिटेड के सहयोग से मार्च तक ऐसे 10 शिविर आयोजित किए जाएंगे. डॉ. गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि ये लोग शिविर में आ रहे मरीजों की सेवा अपने माता पिता की सेवा की तरह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि क्षेत्र के गरीब, वंचित तथा सभी लोग स्वस्थ रहें एवं उनकी कठिनाइयां कम हों.


गरीबों की सेवा करना हमारा सामाजिक दायित्व है. इस शिविर में बुजुर्गों तथा महिलाओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया था. इस शिविर के दौरान चयनित मरीजों का इलाज आयुष्मान भारत के तहत विभिन्न अस्पतालों में होगा, जबकि मोतियाबिंद का ऑपरेशन संजीव नेत्रालय में की जाएगी. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्र, पूर्व बीससुत्री अध्यक्ष शंभूनाथ मल्लिक, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो, जिला महामंत्री दुर्गा गिरी, जिला उपाध्यक्ष कौशिक कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश शर्मा, दीपू शर्मा, देवाशीष मंडल, दिलीप महतो, विजय महतो, अर्धेंदु नायक, सदानंद महतो, प्रशांत मल्लिक, नीतीश आनंद, रेणुका मुंडा, रविंद्र मुंडा, अशोक पति आदि उपस्थित थे.


इसे भी पढ़ें – चाकुलिया : आजसू कार्यालय में जन संग्रह धन संग्रह अभियान का शुभारंभ