
Chakulia : चाकुलिया थाना क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार लुटेरों ने बंधन बैंक की आरओ दीपाली महतो का बैग छीन लिया और फरार हो गये. बैग में 70 हजार रुपये थे. यह वारदात कुचियाशोली के सीट टोला में दोपहर करीब 12 बजे घटी. लुटेरे बिना नंबर की बाइक पर सवार थे, एक ने मास्क पहना हुआ था, जबकि दूसरे ने कपड़े से अपना मुंह बांध रखा था. दीपाली महतो कलेक्शन किये गये रुपयों को जमा करने के लिए स्कूटी से चाकुलिया स्थित बंधन बैंक आ रही थी. उनके बैग में 70 हजार रुपये के साथ मोबाइल और बैंक के रजिस्टर थे. सीट टोला में सड़क पर स्थित एक गड्ढे के पास एक बाइक सवार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार कर गिराना चाहा, लेकिन वह बच गयी. तभी झाड़ी में छिपे दूसरे अपराधी ने डंडा दिखाकर दीपाली को रोक लिया और बैग लूट लिया. इसके बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी बाइक से पश्चिम बंगाल की ओर भागे हैं.
इसे भी पढ़ें – पंजाब में 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, नड्डा ने किया NDA की सीटों का बंटवारा