
Chakradharpur : सर्पदंश की शिकार एक महिला झाड़फूंक से इलाज कराने के चक्कर में मौत के करीब पहुंच गयी. हालत बिगड़ने पर उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार कराईकेला पंचायत के इंचाहातू गांव निवासी फुलमनी सुंडी (28) सर्पदंश का शिकार हो गयी. फूलमनी अपने घर में साफ-सफाई का काम कर रही थी. इसी दौरान एक चित्ती सांप ने उसके दाहिने हाथ के उंगली में काट लिया. सांप के काटने के बाद फूलमनी का गांव में ही 6 घंटे तक झाड़-फूंक किया गया, लेकिन महिला की हालत सुधरने की बजाय बिगड़ती चली गयी. उसकी हालत खराब होती देख परिजन उसे आनन फानन में महिला को चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल ले गये. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे तत्काल चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : बाजार शुल्क के विरोध में व्यापारियों ने तेज किया आंदोलन, बाहर से माल मंगाना बंद, आंदोलन को सफल बनाने के लिए बनी टीम