
Chakradharpur : चक्रधरपुर के चंद्री गांव में मासंत पर्व के अवसर पर बुधवार से दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन किया गया है. इस दौरान गांव के नीचे टोला एवं ऊपर टोला के
छऊ कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. कलाकारों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना नृत्य कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसके बाद रामायण, महाभारत, कृष्ण लीला, राम-सीता विवाह समेत कई पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर ग्रामीण मुंडा जगदीश चंद्र महतो ने बताया कि आज के युवा पीढ़ी को पौराणिक कथाओं को याद रखना जरूरी है, लेकिन युवा पीढ़ी केवल मोबाइल के पीछे भाग रही है. इसलिए प्रत्येक वर्ष छऊ नृत्य का आयोजन कर युवा पीढ़ी को पौराणिक कथाओं से अवगत कराया जाता है, ताकि हमारी संस्कृति जीवित रह सके. इस मेला में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन एवं खिलौने की दुकानें लगायी गयी है. मौके पर पूर्व मुखिया बाबूराम बारला, समाजसेवी रवि महतो, कृष्णा नायक, गोपी सरदार, अर्जुन महतो, कोतो महतो, देवेश महतो, डगल बारला, रुपेश महतो, राजेंद्र महतो, हुडूरु सरदार, दिनेश महतो आदि समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Chaibasa : कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

