
Chakradharpur : बंदगांव प्रखंड के कराईकेला में श्री श्री जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा में विशेष आमंत्रित मुखिया गीता बानरा एवं उप मुखिया प्रकाश साहू को मंदिर समिति की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रशांत साहू ने कहा कि पूरे 64 मौजा के लोगों के सहयोग से रथयात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. उन्होंने कहा कि प्रभु जगन्नाथ के पूजा समारोह एवं रथ यात्रा में आए विशेष आमंत्रित गणमान्य लोगों को समिति की ओर से सम्मानित किया गया है. रथ यात्रा में सभी का सहयोग रहा जिस कारण इतने भव्य तरीके से रथ यात्रा आयोजित की गई . रथ यात्रा के पश्चात सोमवार को प्रभु जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इसके साथ ही भंडारा लगाया गया एवं भक्तों के बीच महाभोग का वितरण किया गया. इस मौके पर पुजारी जगदीश चंद्र ठाकुर, ललित नारायण ठाकुर एवं भरत भूषण मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ प्रभु जगन्नाथ की पूजा -अर्चना की गई. महाभोग लेने के लिए दूरदराज से सैकड़ों भक्तगण उपस्थित हुए थे. इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से कानू किशोर साहू, बाबूराम बांनरा, गिरधारी मंडल, ललित नारायण ठाकुर, नितेश मंडल, तपन मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- JAMSHEDPUR : सिदगोड़ा में संपत्ति विवाद में भाईयों ने घर में घुसकर बहन और भांजी को पीटा, थाना पहुंचा मामला