
Chakradharpur : जैक बोर्ड में मैट्रिक की स्टेट टॉपर बनी कार्मेल हाईस्कूल की दो होनहार छात्रों तानिया शाह और निशु कुमारी को गुरुवार की शाम चक्रधरपुर थाना परिसर में सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन भगेरिया फाउंडेशन, चक्रधरपुर की ओर से किया गया था. मौके पर पोड़ाहाट एसडीपीओ आईपीएस कपिल चौधरी और एएसपी सह थाना इंचार्ज सुमित कुमार अग्रवाल के हाथों ने दोनों छात्रों को फूलों का गुलदस्ता और प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया. इस अवसर पर छात्रों के माता-पिता को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
पोड़ाहाट एसडीपीओ कपिल चौधरी ने भगेरिया फाउंडेशन की ओर से आगे की पढ़ाई के लिए दोनों छात्राओं को सहयोग राशि भी प्रदान की. दोनों टॉपर को पौधा भी दिया गया, जिन्हें दोनों टॉपर लगाकर बड़ा करेंगी और अपनी इस सफलता को याद करेंगी. मौके पर आईपीएस अधिकारियों ने टॉपरों को आगे बढ़ने के टिप्स दिये. इस अवसर पर टॉपर तानिया शाह और निशु कुमारी ने अपनी कहानी लोगों के बीच साझा की कि उन्होंने किस तरह कोरोना काल में मेहनत कर सफलता हासिल की. मौके पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, भगेरिया फाउंडेशन अध्यक्ष बिनोद भगेरिया, प्रमोद भगेरिया, दिनेश जेना, सतिश शाह आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – Saraikela : आदित्यपुर में गोली लगने से घायल आकाश गोप ने रांची के मेडिका अस्पताल में दम तोड़ा

