
Chakradharpur : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में डीएमएफटी फंड से 2 करोड़ 38 लाख रुपये की लगात से सौ बेड के नये अस्पताल भवन के निर्माण में चोरी की बिजली जलाने के आरोप के आरोप में ठेका कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है. बिजली विभाग ने ठेका कंपनी राजेंद्र प्रसाद साहू कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कर 99 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. विभाग ने दर्ज मामले में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल से हुकिंग कर बिजली कनेक्शन लेकर कार्य करने का आरोप लगाया है. विभाग ने भारतीय विद्युत अधिनियम 135 के तहत चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. बताते चलें कि ठेका कंपनी बिना बोरिंग किये अस्पताल के बोरिंग से पानी लेकर तीन माह से काम कर रहा है. इन दोनों मामलों का खुलासा सोमवार को भाजपा नेता सह पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड की जांच-पड़ताल के बाद हुआ.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur laser show : ढाई साल बाद जुबिली पार्क के लेजर शो का शुभारंभ मंगलवार से, सप्ताह में तीन दिन दो शो होंगे