
Chakradharpur : चक्रधरपुर की गुलकेड़ा पंचायत के गुईगांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रदान संस्था के तत्वावधान में शिविर लगा कर विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए आवेदन लिये गये. इसमें मुख्य रूप से गांव के मुंडा आनंद बागुन, समाजसेवी दयासागर केराई उपस्थित थे. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित हुए. शिविर में पंचायत के विभिन्न गांवों के जरूरतमंद महिला-पुरुषों का आवेदन फॉर्म जमा लिया गया. इनमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, मनरेगा के लिए जॉब कार्ड, लेबर रजिस्ट्रेशन, ई श्रमिक कार्ड इत्यादि के लिए ग्रामीणों ने आवेदन जमा किया. शिविर में आवेदन के लिए 50 से अधिक लोगों ने पहले रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद जरूरतमंदों के आवेदन भरे गये. जहां पेंशन संबंधित 24, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 12, राशन से संबंधित 28, लेबर कार्ड के लिए 15 आवेदन जमा लिए गए. इस मौके पर जीपीएफ नागी खलखो, कल्पना महतो, मानकी सोय, सारंगो प्रधान, शंभू कुमार के अलावे नागरिक सहायता केंद्र से आरती बोदरा, सेविका नितिमा बोदरा समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.