
Chaibasa : मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रायेकरा के झगड़पुर में चार महीने के दूधमुंहे बच्चे का शव खेत में पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात बच्चा अपने पिता की गोद मे खेल रहा था, तभी दो अज्ञात लोगों ने बच्चे को छीन लिया और फरार हो गये. गुरुवार की सुबह रायकेरा में खेत से बच्चे का शव बरामद किया गया. बच्चे का नाम सोनाराम महतो है, जबकि उसके पिता का नाम सुजीत महतो है. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. उसकी पत्नी का कहना है कि वह देर रात भोजन करने घर में घुस रही थी. इस दौरान उसने बच्चे को पति की गोद में दे दिया था. उसके बाद दो लोग आये और सुजीत की आंख में स्प्रे मारकर बच्चे को छीनकर भाग निकले. इधर, बच्चे का शव मिलने से की सूचना के बाद गुरुवार की सुबह डीएसपी दाऊद किंडो, थाना प्रभारी अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक फागु होरो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच में जुटी है, ताकि मामले का खुलासा किया जा सके.