
Chaibasa : चाईबासा में सड़कों की हालत बेहद खराब है. जर्जर सड़क एवं गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सह सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता ने मंगलवार को चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा से मिलकर उन्हें शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने को लिए पहल करने की मांग की. गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में पड़नेवाले विभिन्न मार्गों में जगह-जगह गड्ढों के कारण आम जन को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – सीतारामडेरा में घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने का आरोपी पकड़ाया, मोबाइल बरामद
उन्होंने कहा है कि कुछ माह पूर्व शहर में विभिन्न स्थानों में अंडरग्राउंड केबलिंग किये जाने के कारण गड्ढों को संबंधित कंपनी अथवा ठेकेदार द्वारा बेहतर ढंग से नहीं भरने के कारण स्थिति और भयावह हो गई है. दूसरी ओर शहर के काली मंदिर से बांधपाड़ा जाने वाले मार्ग, राजस्थान भवन के समीप, पुलिस लाइन मार्ग, गांधी मैदान चौक, यूरोपियन क्वार्टर मार्ग, रविंद्र भवन के समीप, गांधी टोला मार्ग, नीमडीह न्यू कॉलोनी मार्ग, जैन चौक मार्ग एवं अन्य मार्गों की स्थिति भी दयनीय है. विधायक श्री बिरुवा ने कहा कि संबंधित विभाग के कुछ पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण ऐसा हो रहा है. जल्द ही सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी.


इसे भी पढ़ें – साइबर अपराधियों से सावधान! कहीं आप न बन जायें कैटफिशिंग के शिकार



