
Chakradharpur : सोऺगरा वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर 30 हजार कीमत की अवैध लकड़ी जब्त किया है. घटना के संबंध में सोऺगरा वनपाल गुमदी मुर्मू ने बताया कि बुधवार की रात गुप्त सूचना मिला थी कि बनगांव थाना क्षेत्र के बिंदा से अवैध लकड़ी साइकिल पर रख कर ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही सोऺगरा वनपाल गुमदी मुर्मू ने एक टीम गठित कर रात्रि 11 बजे छापामारी की. इस दौरान वन विभाग की टीम को देखकर साइकिल पर लकड़ी ले जा रहे दो लोग लकड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गये. बाद में वन विभाग ने दो साइकिल और 42 पीस चिरान लकड़ी को जब्त कर लिया. जब्त लकड़ी में सागवान का 19 पीस, गमार का 11 पीस और साल का 12 पीस लकड़ी शामिल है, जिसका बाजार कीमत लगभग 30 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर से कोलकाता जा रहे टाटा मोटर्स के कर्मचारी के ट्रेन से गिरने से मौत