
Chakradharpur : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ जवानों के द्वारा बाइक रैली निकाली गयी. इस बाइक रैली का उद्घाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने बैलून उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर किया. साथ ही बाइक सवारों को आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए रवाना किया. मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि आजादी के 75वां वर्षगांठ पूरे देश में मनाया जा रहा हैं. महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से आज हमें आजाद भारत में जीने का हक और मौलिक अधिकार मिला. क्योंकि आजादी की लड़ाई में कोई विशेष धर्म या जाति नहीं, बल्कि सभी भारत वासियों ने एक साथ संघर्ष किया था और आजादी प्राप्त किया. यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है.
बता दें कि यह बाइक रैली अगले तीन दिन तक चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी. शुक्रवार सुबह चक्रधरपुर से रवाना होकर चाईबासा सिनी होते हुए टाटानगर पहुंचेगी. इसके बाद शनिवार को यह रैली चक्रधरपुर से शुरू होकर राउरकेला तक जायेगी. रविवार को यह मोटरसाइकिल रैली राउरकेला से झारसुगुड़ा तक जायेगी. इस रैली में एक एलइडी वैन भी शामिल है, जिसमें आरपीएफ के शौर्य को दर्शाते हुए उनके नेक कार्यों को जनता को दिखाया जा रहा है. इस अवसर पर रेल मंडल प्रबंधक आरके गुप्ता, वरीय वाणिज्य प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा प्रभारी एसके मिश्रा, वरीय कार्मिक अधिकारी श्री रंगमा सहित मंडल के विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी वह आरपीएफ के अधिकारी और जवान उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Chaibasa : रोटरी क्लब के मासिक रक्तदान शिविर में 18 यूनिट रक्त संग्रह, डॉक्टर व सीए डे का भी आयोजन

