
Chaibasa : कुमारडूंगी के चंपिला गांव में ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल से बन रहे 1500 फीट पीसीसी निर्माण में न्यूनतम मजदूरी के नाम पर मात्र 200 रुपये मजदूरी भुगतान करने और गुणवत्ता पूर्ण सड़क नहीं निर्माण किये जाने की शिकायत पर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिला सचिव माधव चन्द्र कुंकल ने ग्रामीणों से मुलाकात की. सड़क की जांच करने पर पाया कि ढलाई मापदंड के अनुरूप नहीं किया जा रहा है. सड़क की चौड़ाई भी कम है. कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार का साईन बोर्ड तक नहीं लगा था. पीसीसी ढलाई का निर्माण विभागीय इंजीनियर के जांच के बैगर सस्ता क्वालिटी वाले श्री सीमेंट से सड़क का ढलाई संवेदक की ओर से करवाया जा रहा था. माधव चन्द्र कुंकल ने ग्रामीणों से कहा कि जागरूक रहकर ही न्यूनतम मजदूरी लिया जा सकता है. ग्रामीणों ने बैठक कर तय किया कि जबतक संवेदक न्यूनतम मजदूरी नहीं देता है, तबतक काम बंद रहेगा. मौके पर बासमती गोप, सरिता देवी, बामनी सुंडी, माधुरी गोप, विशलनी पिंगुवा, पूनम पिंगुवा, सुष्मिता गोप, श्रीराम पिंगुवा, उचीबा पिंगुवा, गोपाल गोप, घनश्याम गोप, विद्यासागर पूर्ति आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के जन्मदिन पर बर्मामाइंस में लगेगा रक्तदान शिविर