
chaibasa : वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर गये और अब वापस कांग्रेस की सदस्यता लेने आये तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राधा मोहन बनर्जी को आज कांग्रेस भवन में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष -कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा. ज्ञात हो कि राधा मोहन बनर्जी पूर्व में कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष जैसे पद पर रहे थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के समय वह पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में चले गये थे. बुधवार को जब वह दोबारा पार्टी में शामिल होने के लिए कांग्रेस भवन पहुंचे, तो इसकी जानकारी कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबर राय चौधरी सहित किसी को नहीं थी. न ही उनके द्वारा पूर्व में उक्त आशय का कोई अनुरोध पत्र दिया गया था और न ही तृणमूल कांग्रेस से दिये गये इस्तीफा को प्रेषित किया गया था. फलस्वरूप उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा
प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर हुआ विरोध
विरोध करनेवाले कांग्रेसियों का कहना था कि पार्टी संविधान में दोबारा वापसी की व्यवस्था है. राधा मोहन बनर्जी पूर्व में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी रहे हैं. लेकिन उन्हें विधिवत आवेदन कर पार्टी की सदस्यता लेनी चाहिए थी, जिसका उन्होंने पालन नहीं किया. फलस्वरूप उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध करने वालों में कांग्रेस के अंबर रायचौधरी, जोसई मार्डी, नीला नाग, चंद्रशेखर दास, नितिमा बारी, राज कुमार रजक, त्रिशानु राय, जितेंद्र नाथ ओझा, मंजीत प्रधान, मुकेश कुमार, दिकु सावैयां, मासूम राजा, इस्माइल सिंह दास, लक्ष्मण चातर, जंग बहादुर, राकेश सिंह, मो असलम, राजेश दास, रामेश्वर बाहंदा, चंद्रशेखर प्रसाद आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – कमल किशोर अग्रवाल बनाए गए बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी