
Ranchi : झारखंड के चाईबासा जिले में चाईबासा पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस और सुरक्षाबलों ने 2 केजी के 2 आइईडी बरामद किये. बरामद विस्फोटक को बम निरोधक दस्ता की सहायता से डिफ्यूज कर दिया गया. इस छापेमारी दल में चाईबासा पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ के 174 बटालियन और कोबरा के 209 बटालियन शामिल थे.
चाईबासा जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है. आलम यह है कि घने जंगल और पहाड़ भी अब नक्सलियों का सुरक्षा कवच नहीं बन पा रहे. झारखंड पुलिस अब उनकी मांद में घुस कर उन्हें खदेड़ रही है. गुरुवार को नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ हुई थी. इसमें नक्सलियों का एक बंकर ध्वस्त कर दिया गया. इस बंकर से कई समान बरामद किये गये, जिसमें दैनिक जरूरत के सामान हैं.
इसे भी पढ़ें – दुमका सेंट्रल जेल गेट पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे संतरी