
Chaibasa: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय योग ओलंपियाड – 2022 में भाग लेकर गुरुवार को चाईबासा लौटे नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय के वर्ग सप्तम के छात्र चाड़ा बिरूली को शुक्रवार को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. प्रार्थना सभा के बाद आयोजित समारोह में बच्चों एवं छात्र-छात्राओं के बीच चाड़ा बिरूली ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त “प्रतीक चिन्ह” को प्रदर्शित किया.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने चाड़ा बिरूली की उपलब्धि के बारे में सदन को जानकारी दी तथा बच्चों को इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी. वर्ग सप्तम की शिक्षिका अलका किरण ने चाड़ा बिरूली को एक टैब प्रदान किया जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उसे एक मेमेंटो देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today: कोल्हान समेत झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट