
Chaibasa : झारखंड के पश्चिमी सिंंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड के तरतरिया पंचायत अंतर्गत लीदियाम नदी पर स्थित पुलिया पर गार्डवाल निर्माण में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने के मामले को लेकर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिला सचिव माधव चंद्र कुंकल ने मजदूरों से मुलाकात की. मजदूरों ने बताया कि चाईबासा निवासी ठेकेदार बाबू दा मात्र 220 रुपये रोजना मजदूरी दे रहे हैं. जिला सचिव ने मामले की शिकायत twiter के माध्यम से मुख्यमंत्री, श्रममंत्री एवं उपायुक्त से की. जिला सचिव ने मजदूरों को बताया कि वर्तमान में न्यूनतम मजदूरी दर 315 रुपया है. अगर शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं होती है तो अपने हक के लिए आंदोलन करना ही अंतिम विकल्प है. मौके पर मांगी तिरिया, पूर्णिमा तिरिया, चुमानु कुई, रीता देवी, ललिता देवी, नमसी तिरिया आदि मजदूर उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-चाईबासा : एंजल पब्लिक स्कूल, झींकपानी में सत्र 2022-23 की प्रार्थना सभा के साथ हुई शुरुआत