
Chakradharpur : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा ने मंच के सदस्य, जिन्होंने 50 से ज्यादा बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है, उनको सम्मान पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया. मंच के वरिष्ठ सदस्य श्रवण खोवाला ने 94 बार, राकेश बुधिया ने 70 बार, राजकुमार मुंधड़ा ने 50 बार रक्तदान कर जनसेवा का बखूबी उदाहरण पेश किया है. इनसे प्रेरणा लेकर मंच के सभी सदस्य भी अपने कर्मठता से जन सेवा करने के लिए प्रेरित हुए.
श्रवण खोवाला ने बताया कि वे उस समय से रक्तदान कर रहे है, जब एक यूनिट रक्त उपलब्ध करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. आज जब लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं, ऐसे में मारवाड़ी युवा मंच की यह पहल और भी लोगों को प्रेरित करेंगी. राकेश बुधिया ने ना बताया कि 1991 में उन्होंने पहली बार रक्तदान किया था. साथ ही उन्होंने युवा साथियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर मौजूद युवा साथियों ने रक्तदान करने का प्रण लिया. इस कार्यक्रम के संयोजक गोविंद मेहता एवं सहसंयोजक युवा महेश अग्रवाल थे. कार्यक्रम में हर्ष सुल्तानिया, महेश अग्रवाल, गोविंद मोहता, विपुल दाहिमा, राजेश फिरोजीवाला, रोशन अग्रवाल, प्रियांशु केडिया, कन्हैया गर्ग, मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur: झामुमो नेताओं ने बैंक प्रबंधक से की समस्याओं के समाधान की मांग

