
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम समाहरणालय के प्रांगण में झारखंड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ जिला शाखा की बैठक संपन्न हुई. उक्त बैठक संघ के जिलाध्यक्ष सुबल कुमार सीट के अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी लोगों को जिला चतुर्थवर्गीय सरकारी कार्मचारी संघ के संगठनीक गतीविधियों से अवगत कराया.
झारखंड राज्य के सरकारी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने बैठक में सर्वसम्मति से चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारियों के वर्षों से लंबित पद प्रोन्नति की सुविधा प्रदान करने, सभी सरकारी कर्मियों को समान रूप से पुरानी पेंशन योजना के तहत अंगीकृत करने समेत अन्य ज्वलंत मागों कि प्राप्ति के लिए अंदोलन करने का निर्णय लिया. साथ ही सर्वसम्मति से चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी कल्याण कोष गठित करने तथा प्रति माह 100 रुपये उक्त कोष में जमा करने पर सहमति बनी. जिला कार्यालय के साथियों के साथ ही प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथियों एवं अन्य कार्यालय एवं विभागों के चतुर्थवर्गीय कर्मियों को संगठीत करने पर भी विमर्श किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से हीरा लाल दास, सुरेश करवा, जेना राम लागुरी, सुखलाल देवगम, अशोक कुमार हेंब्रम, अभिषेक करवा, सीता सोरेन, मीना पुरती, मीनाक्षी बोदरा, काजल चातर, मानसिंह सांडिल, कुमार अरनब पिंगुवा, सिकंदर तियु, सिंगरय कुंकल, दुंबी गोप, जगबंधु नायक, तरुण कुमार नंदी, बिजेंद्र सामंत, मनोज कुमार गोप, लक्ष्मी नाग, भुवन मोहन तांती, दुर्गा चरण नाग आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Chaibasa : परिवार के हर संकट को टालने के लिए महिलाओं ने की मां विपदतारिणी की पूजा

