
Chaibasa : मुफस्सिल थाना के बासाटोंटो गांव में घर के अंदर बैठे बुधराम महाली नामक युवक को गोली मारी गयी है. घटना सोमवार की शाम करीब 7 बजे घटी. घटना के वक्त युवक घर में बैठा हुआ था और उसकी पत्नी बरामदे में खाना बना रही थी. बारिश होने के कारण बिजली कटी हुई थी. तभी अचानक खिड़की से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके ऊपर गोली चला दी. गोली युवक के सीने में दाहिनी तरफ लगी है. गोली चलने से आसपास के लोग जुट गये और आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक बुधराम महाली राजखरसावां के शिमला गांव का रहने वाला है. वह पिछेले एक महीने से बासाटोंटो गांव में रह रहा है और यहां चाईबासा में मजदूरी का काम करता है.
इसे भी पढ़ें – Tata Steel : संस्थापक दिवस पर खेल स्पर्द्धाओं का होगा आयोजन, टाटा समूह की 41 कंपनियों की रहेगी भागीदारी