
Chaibasa : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर रेल मंडल के जिरुली और बांसपानी स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी से कटकर एक हाथी की मौत हो गयी. इस हादसे में दो अन्य हाथी घायल हुए हैं. यह घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे की है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन किसी हाथी की मौत से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि एक हाथी घायल है और कुछ हाथी पटरी पर मौजूद हैं. वन विभाग के कर्मचारी भी वहां मौजूद हैं, जो हाथी के इलाज में लगे हुए हैं.
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के एआरएम और एईएन भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लगे हुए हैं. इधर, हाथियों के मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में चार हूटर बजाये गये. इसके बाद हडकंप मच गया. चक्रधरपुर स्टेशन से 140 टन क्षमतावाली क्रेन के साथ रिलीफ ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी. घटना का विस्तृत ब्योरा नहीं मिल पाया है. सूचना मिलने तक एक जख्मी हाथी रेल पटरी पर पड़ा हुआ था. झुंड के अन्य हाथी भी मौके पर जख्मी हाथी के साथ मौजूद हैं. इससे रेल पटरी जाम हो गयी है और मालगाड़ियों का परिचालन ठप पड़ गया है. बता दें कि जिरुली-बांसपानी सेक्शन में रेलवे बड़े पैमाने पर लौह अयस्क की ढुलाई करती है.



इसे भी पढ़ें – Tata Steel News : कंपनी में फिर ESS और जॉब फॉर जॉब स्कीम लागू, 1 से 30 जून के बीच कर्मचारी कर सकते हैं आवेदन


