
Chaibasa : जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का मंगलवार को रिजल्ट जारी हुआ. इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने अच्छा अंक लाकर पश्चिमी सिंहभूम जिले का नाम रौशन किया है. इसमें चाईबासा के लुपुंगुट्टू स्थित संत जेवियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र हरिकिशन केशरी का नाम भी शामिल है. हरिकिशन को परीक्षा में कुल 91 फीसदी अंक प्राप्त हुए है. हरिकिशन चाईबासा के स्टेशन रोड स्थित एक छोटे से मकान में अपने माता-पिता के साथ रहता है. उसके पिता सुरेश केशरी एक छोटी सी दुकान में हेल्पर का काम करते है, जबकि माता मंजू देवी लोगों के घरों में चौका-बर्तन करके अपने बच्चों सहित पूरे परिवार का खर्च चलाती है. हरिकिशन केशरी की माता मंजू देवी ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है. वहीं हरिकिशन कहते हैं कि वे आगे चलकर पुलिस फोर्स में अपनी सेवा देना चाहते है. जिससे कि उनके परिवार की सभी तकलीफ खत्म हो सके.