
Chaibasa : पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 11वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 27 अप्रैल से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर शुरू होने जा रहा है. इसकी जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दी.
लीग कम सुपर लीग के आधार पर खेले जायेंगे मैच
उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था. इस कारण इस प्रतियोगिता को लेकर स्कूली बच्चों में काफी उत्साह है. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि लीग कम सुपर लीग के आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता के सभी ग्रुप लीग मैच 9 मई को समाप्त हो जायेंगे. प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन के मुकाबले 11 मई से प्रारंभ होंगे, जबकि इसका फाईनल मैच रविवार 15 मई को अपराह्न 2.30 बजे से खेला जायेगा.


कुल 11 स्कूलों की टीमें ले रही हैं भाग
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि इस बार इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 11 स्कूल की टीमें भाग ले रही हैं. भाग लेने वाली सभी टीमों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में पिछले बार की चैंपियन टीम सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा को तथा ग्रुप-बी में उपविजेता टीम इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर को रखा गया है.




20-20 ओवरों की होगी प्रतियोगिता
20-20 ओवरों के इस प्रतियोगिता में 27 अप्रैल की सुबह 7 बजे शारदा उच्च विद्यालय बड़ा बैदी का मुकाबला दिल्ली पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर से होगा. 28 अप्रैल की सुबह 7 बजे से सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा का मुकाबला मांगीलाल रुंगटा +2 विद्यालय चाईबासा से होगा. इसी प्रकार 29 अप्रैल की सुबह 7 बजे संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल चाईबासा का मुकाबला पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा से तथा उसी दिन अपराहन 2.30 बजे से इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर का मुकाबला मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया से होगा.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर : मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने साथी ओपी चौधरी को नम आंखों से दी अंतिम विदाई