
Chaibasa : रामनवमी के अवसर पर चाईबासा के नीमडीह स्थित बालमंडली पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का कमेटी के सदस्यों एवं महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार रजक के द्वारा पगड़ी पहनाकर और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान कोड़ा ने रामनवमी के अवसर पर सभी राम भक्तों को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रभु राम के चरित्र को जीवन में आत्मसात करने की बात कही. इस अवसर पर अखाड़ा समिति की ओर से झंडा एवं आकर्षक शोभायात्रा भी निकाली गयी. बाल मंडली कमेटी के सदस्य अनंत लाल विश्वकर्मा, देवाशीष एवं सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, नारायण निषाद आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे.