
Chaibasa : श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय सभागार में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें विद्यालय रुआर-2022 कार्यक्रम यानी विद्यालय से बाहर रहे बच्चों को शत-प्रतिशत पुनः नामांकन करने की बात कही गयी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के चार प्रखंडों सदर, टोंटो, झींकपानी और खूंटपानी के चिन्हित 28 विद्यालयों के कुल 213 विद्यार्थियों के पुनः नामांकन एवं उनके ठहराव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि डहर एप्प में कक्षा 5 से 6, कक्षा 8 से 9 एवं कक्षा 10 से 11 में प्रोन्नत को लेकर आनलाइन आवेदन दर्ज किया गया. कहा कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति के आधार पर विद्यालय रुआर-2022 कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा. बैठक में संबंधित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, साधन सेवी, कार्यक्रम पदाधिकारी, बीपीओ आदि उपस्थित थे. जिसमें अजय कुंडू एवं पार्थ सारथी राय मुख्यरूप से शामिल थे.
ये भी पढ़ें- चाईबासा : गर्मी में हलक तर करने को बियर प्रेमी बेकरार, चैंबर ने लगायी उपायुक्त से गुहार

