
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गयी. जिसमें उप विकास आयुक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी एमओआइसी एवं सभी बीडीएम सहित अन्य ने भाग लिया.
बैठत में उपायुक्त के द्वारा प्रखंडवार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और एमओआइसी से कोविड-19 वैक्सीनेशन में 12 से 15 आयुवर्ग, 15 से 17 आयुवर्ग, 18 वर्ष से उपर के लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज की समीक्षा के साथ-साथ 60 के उपर और फ्रंटलाइन वर्कर का बूस्टर डोज की भी समीक्षा की गयी. क्रमवार समीक्षा के दौरान निम्न प्रदर्शन वाले प्रखंड को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर माइक्रो प्लान तैयार करते हुए वैक्सीनेशन में गति लाया जाये. साथ ही दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन को ससमय पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी एमओआइसी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को वैक्सीनेशन का ऑनलाइन एंट्री पर भी निगरानी रखने को कहा गया. साथ ही वैक्सीनेशन के साथ-साथ ऑनलाइन पोर्टल पर भी डाटा एंट्री करने को कहा गया. सभी एएनएम को निर्देशित किया गया कि डोर टू डोर जाकर छूटे हुए लाभुकों को कोविड-19 वैक्सीनेशन से अच्छादित करेंगी.
ये भी पढ़ें- JAMSHEDPUR : देश में तकनीकी शिक्षा का बेहतर माहौल, छात्र-छात्राएं खुद को करें तैयार : सुधांशु पाढ़ी