
Chaibasa : राष्ट्रीय और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर रविवार को सदर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दिकु सावैयां की अध्यक्षता में पर्यवेक्षक हरिश चन्द्र बोदरा की उपस्थिति में कांग्रेस भवन, चाईबासा में सदर प्रखंडस्तरीय कांग्रेस पदाधिकारियों और प्रतिनिधि सम्मेलन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सम्मेलन में मुख्य रूप से संवाद कार्यक्रम के सह संयोजक वेद प्रकाश मिश्रा उपस्थित थे. संवाद कार्यक्रम के सह संयोजक वेद प्रकाश मिश्रा ने कांग्रेस के सशक्तिकरण के गुर बताते हुए सभी से संगठन के बारे में जानकारी ली और एक समय अवधि में संगठन का विस्तार करने पर बल दिया. उन्होंने कहा हम कांग्रेस की गरिमा को हमेशा बनाए रखेंगे.
संवाद कार्यक्रम में कार्यकारी जिला अध्यक्ष रंजन बोयपाई, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सौरभ अग्रवाल, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, वरीय कांग्रेसी जंग बहादुर, संतोष सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो.सलीम, महाती गोप, बेंजामिन पुरती, सुबुदिया बारी, हरि सुंडी, जय सिंह बारी, सिकुर गोप, बहादुर तुम्बली, मथुरा चाम्पिया, जेना बिरुली, अशोक सुंडी, सिंगराय गोप, नारायण निषाद, बुद्धेव सुंडी, रवि कच्छप, तुराम चाम्पिया, प्रताप बानरा, मधुसूदन गौड़, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे.


इसे भी पढ़े : Jamshedpur: घाटशिला के संत नंदलाल स्कूल में मदर्स इंटरेक्टिव सेशन, अनुभव किए साझा



