
Chaibasa : सदर प्रखंड के बारीपोखरी निवासी एवं टोंटो प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सुंडी सुरनिया के सहायक प्राध्यापक मुकरु देवगम पुराना चाईबासा के पास पुलिया से गिर कर घायल हो गये. घायल अवस्था में देखकर कमारहातु निवासी समाजसेवी सोना सिंह देवगम ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. सोना सिंह ने बारीपोखरी के लोगों को मुकरु देवगम के घायल होने की सूचना दी. लेकिन बारीपोखरी में मागे पोरोब होने के कारण कोई व्यक्ति मुकरु के सहयोग के लिए नहीं आए.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता: मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय ने शारदा उच्च विद्यालय को 3 विकेट से पराजित किया