
Jamshedpur : चाईबासा थाना क्षेत्र के सदर बाजार काली मंदिर की दानपेटी से चोरी करने के मामले में पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया और नकदी 4700 रुपये भी बरामद कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है.
Slide content
Slide content
नीमडीह का रहने वाला है आरोपी
पुलिस का कहना है कि घटना को दो आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था. इसमें से एक नाबालिग है. दूसरा छोटा नीमडीह का रहने वाला संजु मछुवा है. चोरी की घटना 7 दिसंबर की रात को घटी थी. कुंडी तोड़कर चोरों ने दान पेटी से नकदी लेकर फरार हो गये थे. घटना के संबंध में अज्ञात पर मामला दर्ज करके पुलिस जांच कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर यात्री घायल, हालत गंभीर