
Jamshedpur : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) ने ईसाई धर्म कबूल करने वाले सिखों को समाज से निष्कासित करने का फैसला लिया है. इसे लेकर शनिवार को सीजीपीसी संचालन समिति के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह, भगवान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, सुरजीत सिंह व सत्येंद्र सिंह रूमी ने पत्र भेजकर टिनप्लेट गुरुद्वारा, बारीडीह गुरुद्वारा, टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा, नामदा बस्ती गुरुद्वारा व बिरसानगर गुरुद्वारा से अपने-अपने क्षेत्रों के ऐसे सिख परिवारों का ब्यौरा मांगा है, जिन्होंने ईसाई धर्म कुबूल किया हुआ है, समिति ने गुरुद्वारों को एक सप्ताह के अंदर सूची भेजने को कहा है, ताकि ऐसे लोगों को सिख समाज से विधिवत रूप से निष्कासित करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके.
इसके अलावा इन गुरुद्वारा कमिटी से यह भी कहा गया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर-अंदर ईसाई धर्म कबूल करने वाले सिख परिवार गुरु महाराज के सामने अपनी-अपनी गलती मानकर भूल सुधार करना चाहते हैं तो वैसे लोगों की अलग से लिस्ट बनाकर भेजी जाए, ताकि वैसे लोगों को धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल की देखरेख में पुनः सिख समाज में शामिल करने की कार्रवाई की जा सके इस संबंध में सीजीपीसी संचालन समिति द्वारा धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल को भी एक पत्र भेजकर ईसाई धर्म कबूल करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई के अलावा और क्या-क्या कार्रवाई की जाए, इसके बारे में मार्गदर्शन मांगा गया है.
इसे भी पढ़ें : शहर की लेखिका अनुका सिंह की वेब सीरीज “स्कार” की शूटिंग हुई पूरी