
Jamshedpur : सीजीपीसी प्रधान गुरुमुख सिंह मुख्खे के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल एसजीपीसी के प्रधान अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धीमी से मिला. इस दौरान जमशेदपुर समेत झारखंड प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सिखों के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार एवं धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँचाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विचार विमर्श किया गया. एसजीपीसी प्रधान अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धीमी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस समस्या को लेकर उनके द्वारा केंद्र सरकार समेत सभी राज्य के सरकारों को समय समय पर पत्र लिखकर अवगत कराता रहा गया है.
हैरानी की बात है कि इसके बावजूद घटनाक्रम में बढ़ोतरी हो रही है. इसे रोकने के लिए सिख पंथ को एकजुट होकर सिख विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना होगा. प्रतिनिधिमंडल में प्रधान गुरमुख सिंह मुख्खे के अलावा महासचिव सुखविंदर सिंह,दलजीत सिंह बील्ला,अमरजीत सिंह अंबे एवं अन्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : तेज आंधी में महिला के उपर गिरा पेड़, एमजीएम में भर्ती

