
Ranchi : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आरएस शर्मा व उनकी टीम बुधवार को रांची आयेगी. इस दौरान उनकी टीम सदर अस्पताल में संचालित आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करेगी. टीम यह देखेगी कि योजना का लाभ आर्थिक स्थिति से कमजोर मरीजों को बेहतर तरीके से मिल रहा है या नहीं. रजिस्ट्रेशन के लिए किसी मरीज को कोई परेशानी तो नहीं हो रही. इसके साथ ही यहां पर किस तरह के मरीजों को योजना का लाभ मिल रहा है. जिस भी मरीज का इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हो रहा है, क्या उसे दवा अस्पताल से मिल रही है या फिर उसे बाहर से खरीदनी पड़ रही है. इन सभी मुद्दों पर केंद्र की टीम बुधवार को वृहद रूप से चर्चा करेगी. इसकी जानकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एस मंडल ने जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता को भटका रही है झामुमो सरकार : कुणाल