
Jamshedpur : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रांची क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में मेगा क्रेडिट कैंप (क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम) का आयोजन किया गया. इस कैंप का उद्घाटन सेंट्रल बैंक के महाप्रबंधक वाई अनिल कुमार एवं क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अपने संबोधन में वाई अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्र की आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुये सेंट्रल बैंक ने पूरे देश में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसका मकसद जरुरतमंदों को ऋण सुविधा का लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ ही ऋण वितरण के टर्न एराउंड टाइम को भी कम करना है. ताकि कम समय में हितग्राहियों को ऋण प्रदान किया जा सके.
उन्होंने कहा कि सरकार के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में बैंक कदम से कदम मिलाकर चलने के लिये प्रतिबद्ध है. इस मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार ने भी ग्राहकों और एमएसएमई उद्योगों के समूह को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि देशभर में बैंक की 4 हजार 594 शाखाओं का नेटवर्क एवं 5 करोड़ से अधिक भारतीय खाताधारकों का बड़ा ग्राहक आधार है. झारखंड में सरकार के तमाम विकास योजना एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं ने सराहनी कार्य किया है. प्रदेश में एमएसएमई उद्योगों को ऋण प्रदान कर वंचित समूह को मुख्य धारा से जोड़ने में सेंट्रल बैंक ने सराहनीय कार्य किया है. प्रदेश में एसएसएमई उद्योगों को ऋण प्रदान कर वंचित समूह को मुख्यधारा से जोड़ने में सेंट्रल बैंक सतत अग्रणी भूमिका निभा रहा है. कार्यक्रम शामिल सभी ग्राहकों का धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक अंशु झा ने किया. मौके पर बैंक से सभी वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा शहर के कई जाने-माने लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Panchayat Election Result : चाकुलिया प्रखंड के 8 पंचायतों के परिणाम घोषित, ये रहे विजयी उम्मीदवार

