
Ranchi : HEC बचाने की मांग को लेकर 30 दिसंबर को HEC बचाव दिवस मनाया जायेगा. भाकपा ने इसकी घोषणा की है. इसकी जानकारी देते हुये भाकपा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि HEC बंद हो जाय. ताकि बाद में HEC की बहुमूल्य परिसंपत्ति वे अपने चहेते निजी कार्पोरेट घरानों के हवाले कर सकें. नीति आयोग ने भी पीएमओ को HEC को बंद किये जाने की सिफारिश की है.
HEC के पास जमीन की कमी नहीं है. साथ ही वर्तमान मे रक्षा मंत्रालय और इसरो समेत कई कंपनियों से लगभग 1200 करोड़ का कार्यादेश (वर्क ऑर्डर) भी है. कामगारों में लगभग 80 प्रतिशत कामगार राज्य के स्थानीय निवासी हैं.
इस परिस्थिति में झारखंड सरकार को आगे आकर इस उद्योग को बचाने का काम करना होगा.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से आग्रह करती हैं कि वो हिम्मत दिखाये और सर्वदलीय बैठक बुलाकर भारी उद्योग संचालन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के विशेषज्ञों से चर्चा कर HEC की टेकओवर की दिशा में कदम बढ़ांयें.

