
Ranchi : सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद अब बीसीसीएल सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इस बाबत कोयला मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर दिया है. आगामी 1 फरवरी से अगले 6 माह तक या नये बीसीसीएल सीएमडी की नियुक्ति तक वे पद में रहेंगे.
बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी गोपाल सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. हालांकि पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण स्थायी सीएमडी की नियुक्ति नहीं हो सकी है.
इस दशा में पहले से यह माना जा रहा था कि बीसीसीएल सीएमडी का पद एक बार फिर से अतिरिक्त प्रभार में चलेगा. सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद बीसीसीएल में तकनीकी निदेशक के साथ-साथ बीसीसीएल सीएमडी का पद भी एक साल तक संभाल चुके हैं. कोरोना महामारी के समय भी उनके नेतृत्व में कंपनी उत्पादन व डिस्पैच को स्थिर रखने में कामयाबी रही है.
इसे भी पढ़ें : कांके, हटिया और गेतलसूद डैम होगा अतिक्रमण मुक्त, अतिक्रमणकारियों को प्रॉपर फॉर्मेट में नोटिस देने का निर्देश