
CBSE Board Exams Date Sheet 2023: CBSE जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर सकता है. बोर्ड परीक्षा की डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://cbse.gov.in पर जारी की जाएगी. जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट 10 दिसंबर तक जारी की जा सकती है.
15 फरवरी से शुरू होंगे सीबीएसई बोर्ड एग्जाम
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट और टाइम टेबल जल्द जारी होने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड ने इससे पहले परीक्षा शुरू होने की तारीख की घोषणा की थी जिसके मुताबिक देश और विदेश में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होने की बात कही गई थी.
बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन एक ही टर्म में किया जाएगा. इस संबंध में बोर्ड ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. पिछले साल कोरोना मामलों के कारण सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया था. दोनों ही टर्म में 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम को शामिल किया गया था.
इसे भी पढ़ें : FIFA WC: अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 9 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से होगा मुकाबला