
Ghatshila: संत नन्द लाल स्मृति विद्या मंदिर के छात्रों ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया. 99.2 % अंक प्राप्त कर शुभेच्छा दत्ता ने विद्यालय के इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए अंकित करा लिया. उसने विज्ञान, गणित और आईटी में 100 में 100 अंक हासिल किये. 97.6 %अंकों के साथ तुहिन सुराल दूसरे स्थान पर रहे तथा प्रतीक्षा राणा 97.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. परीक्षा में बैठे कुल 142 विद्यार्थियों में से 28 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये. विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा. तुहिन सुराल और प्रतीक्षा राणा ने भी विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक तथा वैभव शर्मा ने गणित में 100 अंक प्राप्त किये. समस्त विद्यालय परिवार छात्रों की अपार सफलता से आनंदित है. प्रबंधक प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा,विद्यालय प्रबंधन समिति तथा सभी शिक्षकों ने बच्चों की सफलता पर हर्ष जताते हुए उन्हें तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
ये भी पढ़ें- CBSE 10 th Result: जेवियर पब्लिक स्कूल आसनबनी के सभी बच्चे पास, सूर्यदेव और स्नेहा सिन्हा बने टॉपर