
Patna: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के मुख्य बिल्डिंग में सीबीआई की टीम अंदर घुस चुकी है. टीम के द्वारा तलाशी शुरू कर दी गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य बिल्डिंग से सभी स्टाफ को भी बाहर निकाल दिया गया और सभी के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं. सीबीआई की एक टीम नई दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर भी पहुंची है. गौरतलब है कि फिलहाल लालू प्रसाद मीसा भारती के आवास पर ही रहते हैं.

इसे भी पढ़ें – Ranchi: विकास से रामपुर तक 78 फीसदी बाइपास बना,बरसात के पहले काम पूरा करने का टारगेट

इससे पहले आज सुबह जब सीबीआई की टीम पटना स्थित राबड़ी आवास के घर पर कार्रवाई करने पहुंची थी तो राबड़ी देवी ने पहले उन्हें कैंपस में ही रोक दिया था,काफी देर तक सीबीआई कैंपस में ही रुकी रही. इस दौरान तेज प्रताप यादव और राबड़ी के वकील भी वहां पहुंच गए. सभी ने सीबीआई के अधिकारियों से बातचीत की, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. अब आखिरकार सीबीआई ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.